• February 19, 2025

बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है दिल्ली सरकार

 बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है दिल्ली सरकार

नई दिल्ली, 10 जुलाई । दिल्ली की केजरीवाल सरकार राजधानी में संभावित बाढ़ को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां कर रही है ताकि यदि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न भी हो तब भी लोगों की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बाबत राजस्व मंत्री आतिशी ने बुधवार को यमुना नदी पर स्थिति पुराना लोहा पुल और यमुना बाज़ार इलाक़े में बाढ़ को लेकर संबंधित विभागों की तैयारियों का जायज़ा लिया। इस दौरान राजस्व विभाग और बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने राजस्व मंत्री से साझा करते हुए कहा कि बाढ़ को लेकर विभागों की तैयारियां पूरी हैं। बाढ़ की स्थिति में मोटर बोट, गोताखोर और मेडिकल टीमें किसी भी एक्शन के लिए तैयार रहेंगी। साथ ही बाढ़ की स्थिति में राजस्व विभाग द्वारा राहत शिविर लगाने संबंधित तैयारियां भी पूरी हैं।
इस मौक़े पर राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पिछले साल यमुना का जलस्तर पिछले 40 सालों में सबसे ऊपर गया था और इस कारण यमुना के निचले इलाक़ों में बाढ़ की समस्या आ गई थी।
इसे देखते हुए इस बार केजरीवाल सरकार ने इस साल काफ़ी पहले से ही बाढ़ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। ताकि यदि बाढ़ आये तो हम उससे निपटने और राहत-बचाव कार्यों के लिए तैयार रहें।
आतिशी ने कहा कि मानसून के दौरान तेज बारिश के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में बादल के फटने जैसी स्थिति हो जाती है।
इस दौरान कुछ ही समय में इतनी ज़्यादा बारिश हो जाती है कि बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में हमने यमुना के ऊपरी हिस्सों में भी पूरी तरह नज़र बनाए रखा है। ताकि दिल्ली सरकार बाढ़ के किसी भी संभावित ख़तरे से निपटने के लिए तैयार रहे।
उन्होंने कहा कि इस साल दिल्ली सरकार तैयार है। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ की स्थिति में यदि कम समय में भी निचले इलाक़ों से लोगों को निकालना पड़ा तो सरकार उसके लिए भी तैयार है।
आतिशी ने कहा कि पिछली बार यमुना का जलस्तर 208 मीटर से ऊपर गया था। वर्तमान में ये 202.6 मीटर है, जो ख़तरे के निशान से बहुत नीचे है। इसके बावजूद दिल्ली सरकार सतर्क और सचेत है। यदि बाढ़ की स्थिति बनती भी है तो हम राहत और बचाव कार्य के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ताकि दिल्लीवालों को कम से कम परेशानी हो।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *