• July 20, 2025

रामनगरी अयोध्या में 4 कोरोना संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कोरोना ने दस्तक दी है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में कोरोना के मरीज मिले हैं। 12 जून को हुई जांच के बाद चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक साथ चार मरीज कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इससे बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश

मिल्कीपुर, तारुन बाजार, जिला महिला अस्पताल कालोनी स्थाई पता अम्बेडकरनगर व रामजन्मभूमि परिसर निवासी रुद्रपुर देवरिया के रहने वाले कोविड पॉजिटिव मिले हैं। एक साथ कोविड के चार मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने व मास्क तथा सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

अयोध्या सीएमओ डाॅ. सुशील कुमार बनियान ने बताया कि जनपद के चार केस कोरोना पॉजिटिव आए है। उसमें दो मरीज केजीएमयू लखनऊ में भर्ती है। कोरोना काल के दौरान जिस तरह से सावधानी लोगो ने बरती थी। अब उसे पुनः अपनाया जाना है। लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों व शादी समारोह में न जाएं। यदि जाना पड़े तो व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों का पालन करें। जिन्हें शुगर व हाई ब्लडप्रेशर है, वह अपना खास ख्याल रखे। अगर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाना पड़े तो मास्क व सेनेटाइजर का अवश्य इस्तेमाल करें। साबुन से हाथ धोते रहे। छींकते समय मुंह ढक लें। यदि कोविड के लक्षण दिखते है तो तुरंत जांच कराए। अगर जांच पाजिटिव आती है तो घर पर ही रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *