UP Nikay Chunav: पहले चरण के लिए नामांकन आज से, 4 मई को मतदान
यूपी: प्रदेश में दो चरणों में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के तहत के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है | पहले चरण के लिए निर्वाचन अधिकारी आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। बता दें कि पहले चरण में राजधानी समेत 37 जिलों में होने वाले चुनाव के लिए 17 अप्रैल तक नामांकन होंगे वहीँ 4 मई को मतदान होगा |
गौरतलब है कि निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे। पहले चरण के लिए 17 अप्रैल तक नामांकन होंगे। 18 अप्रैल को जांच होगी जबकि नाम वापसी 20 अप्रैल व चुनाव चिह्नों का आवंटन 21 अप्रैल को होगा। पहले चरण का मतदान चार मई को होगा। मतगणना 13 मई को होगी।
पहले इन जिलों में होगा मतदान….
आपको बता दें कि प्रदेश के 17 नगर निगमों में से 10 का चुनाव 4 मई को होगा। इनमें लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, फिरोजाबाद व मथुरा शामिल हैं। आयोग ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए हैं।
यूपी: मायावती ने की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
बिहार सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, DA में 4 फीसद की बढ़ोत्तरी