यूपी: मायावती ने की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
यूपी: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अब प्रदेश की राजनिति में सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई है। निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव भी मतपत्र के जरिए कराए जाने की मांग की है।
मायावती ने कहा-‘बहुजन समाज पार्टी नगर निकाय चुनावों की घोषणा का स्वागत करती है। हमारी सरकार और संबंधित अधिकारियों से अपील है कि वह चुनाव EVM से न कराकर बैलट पेपर से कराएं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नगर निकाय चुनावों की घोषणा का स्वागत करती है। हमारी सरकार और संबंधित अधिकारियों से अपील है कि वह चुनाव EVM से न कराकर बैलट पेपर से कराएं। BSP ने इन चुनावों को पूरी तैयार और दमदारी से लड़ेगी: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती, लखनऊ pic.twitter.com/7kGlS55xio
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2023
आपको बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि परिणामों की घोषणा 13 मई को की जाएगी।
Lifestyle: गर्मी में ठंडा- ठंडा कूल- कूल रहने के लिए आजमाए ये टिप्स…