• September 15, 2024

UP Board Result 2023: सीतापुर की प्रियांशी सोनी बनीं टॉपर, IAS बनना है सपना

 UP Board Result 2023: सीतापुर की प्रियांशी सोनी बनीं टॉपर, IAS बनना है सपना

सीतापुर: यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित हो गए हैं | इनमें दसवीं की परीक्षा में सीतापुर की रहने वाली प्रियांशी सोनी ने प्रदेश में टॉप किया है | प्रियांशी ने 600 में 590 अंक प्राप्त किये है | प्रियांशी के टॉप करने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है | पूरे परिवार में जश्न का माहौल है |

अटल टीवी ने प्रियांशी को टॉप करने पर बधाई दी और उनसे बात की | प्रियांशी ने फोन पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने परीक्षाओं में बहुत मेहनत की थी और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि रिजल्ट बहुत अच्छा रहेगा | प्रियांशी ने बताया कि उन्हें जैसी उम्मीद थी वैसा ही रिजल्ट आया है | प्रियांशी ने कहा कि वो बड़े होकर आईएएस अफसर बनना चाहती हैं | उन्हें सबसे ज्यादा गणित का सब्जेक्ट पसंद हैं और वो इस बात से बहुत खुश हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा नंबर भी गणित और साइंस में ही मिले हैं | उन्होंने कहा कि वो आगे की पढ़ाई पीसीएम से करना चाहती हैं |

UP Board Result 2023: 10वीं में प्रियांशी, 12वीं में शुभ टॉपर

बेटी की कामयाबी के बाद परिवार में जश्न

बेटी की इस बड़ी कामयाबी के बाद प्रियांशी के घर में जश्न हैं | बता दें कि प्रियांशी का परिवार परिवार सीतापुर के महमूदाबाद में रहता है उनके पिता यहां सोने-चांदी की दुकान चलाते हैं | प्रियांशी भी सीतापुर के महमूदाबाद में सीता इंटर कॉलेज की छात्रा हैं | इस विद्यालय का पिछले डेढ़ दशक से अच्छा रिजल्ट आ रहा है | जिले में और प्रदेश में इस विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं ने डंका बजवाने का काम किया है | इस कॉलेज के प्रधानाचार्य का नाम रमेश बाजपेई है |

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *