UP : संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, प्रदेश में खुले जाएंगे 24 नए संस्कृत स्कूल और महाविद्यालय
लखनऊ : संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत प्रदेश में 24 नए राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की शुरुआत की जाएगी। वर्तमान समय में प्रदेश भर में मात्र 2 सरकारी संस्कृत इंटर कॉलेज हैं. इस आंकड़े को 2 से बढ़ाकर 26 किये जाने के प्रस्ताव को योगी सरकार ने मंजूरी दे दी है. यूपी के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर संस्कृत कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित करने को कहा है.
ये भी पढ़े :- Road Accident : सड़क हादसे में ADJ पूनम त्यागी की मौत, डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में घुसी कार
जानिए कब से शुरू होगी कॉलेज खोलने की प्रक्रिया
प्रदेश में बहुत जल्द ही नए संस्कृत महाविद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. उत्तर प्रदेश में संस्कृत विद्यालयों की संख्या लगभग 1246 के करीब है, लेकिन सरकारी संस्कृत विद्यालयों की संख्या मात्र दो हैं. जिनमे से एक भदोही और चंदौली जिला में है. इसके अतिरिक्त यूपी सरकार 973 एडेड संस्कृत विद्यालयों को अनुदान भी देती है. अन्य स्कूल प्राइवेट हैं जो निजी स्तर पर लोग या ट्रस्ट के माध्यम से चलाए जा रहे हैं.