Delhi: ‘सुप्रीम’ फैसले से मजबूत हुए केजरीवाल, कहा- ये दिल्लीवासियों की जीत

दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जो ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकारों को दिल्ली सरकार के अधीन करने का जो फैसला सुनाया है उसके बाद आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को नई ताकत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार और मजबूत हो गयी है | सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम केजरीवाल ने सचिवालय में मंत्रियों की बैठक बुलाई है। वहीं आप नेताओं की प्रतिक्रिया भी लगातार आ रही है।

कोर्ट के फैसले से केजरीवाल काफी खुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर जनता को बधाई दी है और कहा दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी। जनतंत्र की जीत हुई।

वैज्ञानिकों का करिश्मा ! पैदा किया दुनिया का पहला Super baby

कोर्ट के फैसले के बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, लंबे संघर्ष के बाद जीत मिली है। अरविंद केजरीवाल के जज्बे को नमन है। दिल्ली की दो करोड़ जनता को बधाई। सत्यमेव जयते। संजय सिंह ने आगे कहा मोदी जी ने दिल्ली की जनता का 8 साल बर्बाद कर दिया। हर काम में रोड़ा लगाया उनकी दुर्भावनापूर्ण कार्यवाहियों का आज अंत हो गया। LG बॉस नहीं चुनी हुई सरकार के पास सारे अधिकार। मंत्रिमंडल का फैसला एलजी पर बाध्यकारी। दिल्ली का लाल केजरीवाल।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *