‘द केरल स्टोरी’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म से उड़ाए गए कई सीन
एंटरटेनमेंट डेस्क: केरल में हुए धर्म परिवर्तन पर बनी विपुल शाह और सुदीप्तो सेन की आगामी फिल्म द केरल स्टोरी अपने कॉन्टेंट के कारण चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से ही बवाल मचा हुआ है। जिसके बाद अब फिल्म में सेंसर बोर्ड की कैंची चली है |
फिल्म को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट..
द केरल स्टोरी को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसमे कहा गया था कि इसमें कुछ सीन काटने चाहिए | साथ ही इस फिल्म को रिलीज होने से रोकने का भी आग्रह किया गया था | हालांकि, कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को रोकने से इनकार कर दिया। अब द केरल स्टोरी को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है।
Uttarakhand: धामी सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने युवक को पीटा, वायरल हुआ वीडियो
‘ए’ सर्टिफिकेट का मतलब…
किसी भी फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि इसे सिर्फ एडल्ट देख सकते हैं।
एक करोड़ देने की पेशकश…
मुस्लिम यूथ लीग केरल ने कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम देने तक की पेशकश की है, जो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। पोस्ट में कहा गया कि अगर कोई यह आरोप साबित कर सकता है कि 32,000 केरलवासी महिलाओं का धर्म परिवर्तन करके उन्हें सीरिया ले जाया गया है तो उन्हें 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।