Uttarakhand: धामी सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने युवक को पीटा, वायरल हुआ वीडियो
उत्तराखंड: धामी सर्कार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है | बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का हरिद्वार रोड पर स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मंत्री के सुरक्षाकर्मी सहित मंत्री ने युवक की सड़क पर जमकर धुनाई कर दी।
ऋषिकेश में सड़क पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की एक युवक के साथ कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मंत्री सहित सुरक्षाकर्मियों ने युवक को बुरी तरह पीट दिया।#premchandaggarwal pic.twitter.com/Z7Mx15v3yZ
— Neha Bohra (@neha_suyal) May 2, 2023
बता दें कि मंत्री प्रेमचंद्र की कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने युवक को रस्ते में ही पीटना शुरू कर दिया | जानकारी के मुताबिक मुताबिक मंत्री श्री भरत मंदिर में आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे थे इसी वक्त हरिद्वार रोड कोयल ग्रांट के समीप एक युवक के साथ विवाद हो गया। इस दौरान ट्रैफिक होने के कारण मंत्री की गाड़ी वहीं रुक गई।