बिहार: बागेश्वर धाम के कथावाचक के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
पटना: मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के मशहूर कथावाचक पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की बिहार में होने वाली कथा से पहले ही उनको बड़ा झटका लगा है | उनके खिलाफ बिहार में एक मुकदमा दर्ज किया गया है | बता दें कि कथावाचक के खुद को भगवान से तुलना करने पर हिन्दू धर्मावली और सनातनी आहत है, जिसके चलते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि बिहार में पेशे से वकील एक युवक ने कथावाचक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है | वकील का आरोप है कि राजस्थान में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद को हनुमान जी का अवतार बताया था और अपनी तुलना भगवान से की थी। मुक़दमे में युवक ने कथावाचक पर हिन्दू धर्म का पालन करने वालों को धोखा देने और गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।
महाराष्ट्र: एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे शरद, नए अध्यक्ष के लिए ये नाम आगे ….
धीरेंद्र शास्त्री पर मुजफ्फरपुर के ECJM कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, उन पर आरोप लगाया है कि वे अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए खुद की तुलना भगवान से करके भगवान को नीचा दिखा रहे हैं। लोगों को कथित चमत्कार के नाम पर ठग रहे हैं और उन्हें अपने पैरों में झुका रहे हैं। बागेश्वर धाम के कथावाचक के ऐसा करने से सनातन धर्म की परंपरा को ठेस पहुंची है। धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धारा, 295 क, 505 और 298 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में कोर्ट में आगामी 10 मई को सुनवाई होगी।