• September 15, 2024

योगी सरकार की ODOP योजना का पूरे देश में होगा विस्तार, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने की घोषणा

यूपी की योगी सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना ओडीओपी यानी एक जिला एक उत्पाद योजना अब पूरे देश में विस्तार करेगी। बुधवार को संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे लेकर घोषणा की।

Budget 2023: योगी सरकार की ODOP योजना का पूरे देश में होगा विस्तार, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने की घोषणा

यूपी की योगी सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना ओडीओपी यानी एक जिला एक उत्पाद योजना अब पूरे देश में विस्तार करेगी। बुधवार को संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे लेकर घोषणा की। केंद्र सरकार के बजट में यूपी के किसी योजना को पूरे देश में चलाने की घोषणा प्रदेश के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वित्तमंत्री ने बजट पेश करते हुए घोषणा की कि ओडीओपी को बढ़ाया देने के लिए हर राज्य की राजधानी में विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इसके तहत राजधानी में अलग से भवन भी होंगे। माना जा रहा है कि अब यूपी में भी ओडीओपी को और ऊंचाइयां मिल सकेंगी।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की पहले ही मंजूरी

ओडीओपी योजना को पूरे देश में विस्तार देने के लिए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने पहले ही मंजूरी दे दी है। इसके तहत 35 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों में इसे विस्तार देने की योजना है।

इसके लिए 17 राज्यों में 50 से अधिक इनक्यूबेशन केंद्र खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इन 17 राज्यों में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरला, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा एवं उत्तराखंड शामिल है।

इन राज्यों में 54 कॉमन इनक्यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे। इन इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से नए उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की मदद प्राप्त होगी। सभी नए उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 491 जिलों में विशेषज्ञ नियुक्त किए जाएंगे।

उद्यमियों को प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी

ओडीओपी के अंतर्गत सभी राज्यों में उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। यह प्रशिक्षण उनको 470 जिला स्तरीय प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बनाए गए उत्पादों की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग के लिए नफेड और ट्राईफेड की सहायता प्राप्त की जाएगी।

कृषि व बागवानी उत्पाद जैसे कि अनन्नास, बाजरा आधारित उत्पाद, धनिया, मखाना, शहद आदि की मार्केटिंग तथा ब्रांडिंग नेफेड द्वारा की जाएगी। इमली, मसाले, आमला, ढाले, अनाज आदि की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग ट्राईफेड द्वारा की जाएगी।

यूपी में सरकार बनाते ही योगी सरकार ने शुरू की थी योजना

यूपी में पहली योगी सरकार बनते ही 24 जनवरी  2018 को ओडीओपी योजना लांच की गई थी। प्रदेश के पारम्परिक शिल्प और लघु उद्यमों के संरक्षण के लिए और उसमें अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के लिए सीएम योगी ने इस योजना को लांच किया था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *