• July 20, 2025

कहानी हम खत्म करेंगे; इजरायली हमले का ईरान भी देने लगा जवाब, 100 ड्रोन्स से अटैक

ईरान में शुक्रवार का दिन जुमे के चलते छुट्टी का होता है। लेकिन इजरायल ने इस दिन को उस पर हमले के लिए चुना और तड़के 3 बजे से ही मिसाइलों से अटैक कर दिया। इजरायल ने तेहरान के अलावा ईरान के परमाणु ठिकानों पर भी अटैक किए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी मारे गए हैं तो वहीं इस्लामिक रिवॉलूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी की भी मौत हुई है। इस हमले ने ईरान को हिला दिया है और अमेरिका से उसकी बातचीत खटाई में पड़ गई है। ईरान का कहना है कि इजरायल के हमले के पीछे अमेरिका भी है, जिससे डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इनकार किया है।

इस बीच ईरान ने इजरायल पर जवाबी ऐक्शन शुरू कर दिया है। इजरायली हमले के जवाब में ईरान ने 100 ड्रोन छोड़कर जवाबी ऐक्शन की कोशिश की है। वहीं इजरायल का कहना है कि उसने ईरान से भेजे गए 100 ड्रोन्स को आसमान में ही मार गिराया है। माना जा रहा है कि ईरान की ओर से इजरायल के इस हमले का जवाब दिया जाएगा और यह थोड़ा बड़ा भी हो सकता है। साफ है कि ड्रोन्स ही नहीं बल्कि मिसाइलों का इस्तेमाल भी ईरान की ओर से किया जा सकता है। इजरायल का कहना है कि हमने ईरान के कई ड्रोन्स को इंटरसेप्ट किया है और उन्हें अपनी वायु सीमा के बाहर ही मार गिराया है।

वहीं ईरान ने तेवर दिखाते हुए कहा है कि भले ही कहानी की शुरुआत इजरायल ने हमला करके की है, लेकिन उसका अंत हम करेंगे। ईरान की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल फजल शेकारची ने कहा कि अमेरिका और इजरायल को इस हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि इस कहानी का अंत ईरान ही लिखेगा। ईरान की सरकार के प्रवक्ता फतेमेह मोहाजिरानी ने कहा कि ईरान ने कभी युद्ध शुरू नहीं किया। फिर भी यदि कोई हम पर हमला करता है तो चुप नहीं बैठेंगे। हमारी तरफ से हमेशा करारा जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि इजरायल ने सही से आकलन नहीं किया। ईरान पर उसका हमला दिखाता है कि वह कितने खौफ में है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *