यूपी: प्रदेश के 38 जिलों में मतदान जारी, 11 बजे तक 23 फीसद मतदान
Nikay Chunav: प्रदेश में आज हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है |नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज कानपुर मंडल के कई जिलों में मतदान हो रहा है | कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरेया, हमीरपुर और महोबा में मतदान है। सभी जिलों में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है और शाम छह बजे तक मतदान होगा | दूसरे चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं | आज सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो जाएगा | यह इस चुनाव का अंतिम चरण है जो 9 मंडलों में हो रहा है | सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है |
मुंबई में नितीश के स्वागत में लगे पोस्टर, लिखा- देश मांगे नितीश कुमार
11 बजे तक का मतदान प्रतिशत की सूची….