• July 27, 2024

यूपी सरकार ने अतीक-अशरफ हत्याकांड में दाखिल की कैविएट, 28 अप्रैल को सुनवाई

 यूपी सरकार ने अतीक-अशरफ हत्याकांड में दाखिल की कैविएट, 28 अप्रैल को सुनवाई

नई दिल्ली: प्रयागराज में हुए अतीक- अशरफ हत्याकांड के मामले पर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की है। इसको लेकर कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा । बता दें कि पुलिस संरक्षण में रहते हुए भी तीन हत्यारोपियों ने अतीक- अशरफ की गोली मार कर हत्याकर दी थी | इसी की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग वाली याचिका पर यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दाखिल की है।

शैली ओबेरॉय फिर बनी दिल्ली की मेयर, BJP चुनाव प्रक्रिया से हटी

बता दें कि याचिका विशाल तिवारी के द्वारा दायर की गयी है | जिसमे अतीक- अशरफ हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में करनी की मांग के गयी है | याचिका में प्रदेश में अब तक हुए एनकाउंटर की भी स्वतंत्र जांच करवाने की मांग भी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में की गई है।

बताया जा रहा है कि इस मामले मी सरकार भी पूरी तरह से अपना पक्ष रखने के लिए तैयार है | सरकार ने पहले ही न्यायिक आयोग व पुलिस ने एसआईटी का गठन करके जांच शुरू करवा चुकी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *