• September 17, 2024

Lucknow : स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास में भिड़ंत, हाथापाई की आई नौबत, वीडियो वायरल

लखनऊ : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस को लेकर अपने बयान की वजह से विवादों में चल रहे हैं। इसी कड़ी में वे एक टीवी कार्यक्रम में गए थे, वहां पर राजू दास परमहंस भी मौजूद थे। जिनके साथ उनकी तीखी बहस शुरू हो गई। बाद में उस बहस की वजह से मारपीट तक की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि डिबेट के दौरान राजू दास परमहंस इस बात पर भड़क गए कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा भगवान राम का अपमान किया गया। इसी वजह से डिबेट के दौरान दोनों तरफ से तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते माहौल ज्यादा गर्म हो गया और मारपीट तक की नौबत आई. राजू दास तो दावा कर रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने उन्हें पीटा है। इस वजह से वे मौर्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं।

भिड़ंत का वीडियो हुआ वायरल

स्वामी प्रसाद मौर्या और राजूदास की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि, महंत राजू दास पांच सितारा होटल की लॉबी के पास खड़े है और पीछे से कथित तौर पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हमला हुआ है। वायरल वीडियो को लेकर दवा किया जा रहा है कि, स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास के बीच पहले तीखी कहा-सुनी हुई थी फिर बाद में हाथापाई की भी नौबत आ गई थी। ऐसे में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग किया था।

ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : सुल्तानपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, इतने लोग हुए जख्मी…

जानिए क्या हैं मामला ?

एक टीवी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास लखनऊ के पांच सितारा होटल में पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, दोनों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। यह बहस इतनी बढ़ गई की दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद मंहत ने यह आरोप लगाया था कि, ”मौर्या के समर्थकों ने उन पर हमला किया था। यही नहीं जब से स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है तब से उन पर कई जगहों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है”

 

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *