रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

नई दिल्ली: लखनऊ के लोकप्रिय सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए हैं | बता दें कि उनके संक्रमित होने की जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गई है | कहा जा रहा है कि उनको हल्के लक्षण हैं जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है |

वहीं, रक्षा मंत्रालय ने बताया कि डॉक्टर्स ने राजनाथ सिंह को आराम करने की सलाह दी है | मंत्रालय ने कहा कि राजनाथ आज दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में शरीक होने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगे |

निकाय चुनाव के बीच राजभर को झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

भारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,591 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई | पिछले करीब आठ महीने समाने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं | वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 पर पहुंच गई है |

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *