महिला ने पड़ोसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज
राजगढ़, 07 अगस्त नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के बलवटपुरा निवासी 38 वर्षीय महिला ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी।
पुलिस के अनुसार बलवटपुरा निवासी 38 वर्षीय महिला ने बताया कि चार अगस्त को पड़ोस में रहने वाला रामस्वरुप वर्मा जबरन घर में घुस गया, जिसने बिना मर्जी के गलत काम किया साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए दूसरे दिन भी दुष्कर्म किया। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 64(1), 64(2)(एम), 332, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु की।