Accident Viral Video : कंटेनर ड्राइवर द्वारा कार को हवाई रफ्तार से घसीटने का वीडियो वायरल, ऐसा खौफनाक मंजर देख काँप जाएगी रूह
मेरठ : फ़िल्मी दुनिया में एक्शन इस तरह से स्टंट हमेशा से ही आम बात रहे है. लेकिन आज कल सोशल मीडिया पर इस तरफ के वीडियो आए दिन सामने आ रहे है, जो किसी स्टंट वीडियो से कम नहीं है. लेकिन ये कोई फ़िल्म का हिस्सा नहीं बल्कि सच है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक कंटेनर फ़िल्मी अंदाज में एक कार को कई किलोमीटर तक घसीटता हुआ नजर आ रहा है. रूह कंपा देने वाला यह वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है.
ये भी पढ़े :- World Radio Day : देशवासियों को पीएम मोदी ने दी बधाई, जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व रेडियो दिवस ?
नशे में धुत ड्राइवर ने दिया घटना को अंजाम
इस जानलेवा हादसे की वजह ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है. फिलहाल राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी तरफ से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कार में चार युवक सवार थे. घटना के बाद सभी सुरक्षित बताए जा रहे है. नशेड़ी ड्राइवर की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.