• July 2, 2025

World Radio Day : देशवासियों को पीएम मोदी ने दी बधाई, जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व रेडियो दिवस ?

नेशनल डेस्क : आज दुनिया भर में विश्व रेडियो दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने देश वासियों को विश्व रेडियो दिवस की बधाई दी है. हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है. यह दिवस रेडियो के महत्व के बारे में आम जनता और समाचार माध्यमों में जागरूकता बढ़ाने तथा रेडियो के जरिए सूचना उपलब्ध कराने के लिए नीति-निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

पीएम मोदी ने दी रेडियों दिवस की बधाई

इस अवसर पर पीएम मोदी ने सभी श्रोताओं, प्रस्तोताओं और इससे जुड़े कर्मियों को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि, ‘विश्व रेडियो दिवस के विशेष अवसर पर सभी रेडियो श्रोताओं, रेडियो जॉकी और प्रसारण इको-सिस्टम से जुड़े अन्य सभी लोगों को बधाई। रेडियो अभिनव कार्यक्रमों और मानव रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के माध्यम से जीवन को उज्ज्वल करता रहे।’

आख़िर क्यों मनाया जाता है विश्व रेडियो दिवस ?

आज के ही दिन साल 1946 को अमेरिका में पहली बार रेडियो ट्रांसमिशन से संदेश भेजा गया था और संयुक्त राष्ट्र रेडियों की शुरुआत भी की गयी थी. इस वजह से आज यानी 13 फरवरी को हर साल संयुक्त राष्ट्र रेडियो की वर्षगांठ के दिन विश्व रेडियों दिवस मनाया जाता है. रेडियों मानवता की सभी विविधताओं का जश्न मनाने के लिए रेडियो एक शक्तिशाली माध्यम है और लोकतांत्रिक विमर्श के लिए एक मंच का निर्माण करता है.

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *