”मौत” के तीन घंटे बाद ज़िंदा हुई महिला, जानिए क्या है पूरा मामला ?
अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के मरने के बाद वापस ज़िंदा होने की बात सामने आयी हैं. दरअसल, 82 साल की महिला को केयर सेंटर मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद महिला के परिवार उसे अंतिम संस्कार के लिए कब्रिस्तान लेकर पहुंचे थे. इस दौरान महिला वापस से ज़िंदा हो उठी. ऐसा देख हर कोई हैरान है. लेकिन इसके साथ सबसे बड़ा सवाल यह भी हैं कि , यह सब संभव कैसे हुआ ? क्या वाकई में मरने के बाद लोग ज़िंदा हो सकते हैं?
ये भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश के इस गाँव में होती है ”कुतिया महारानी” की पूजा, इसके पीछे की कहानी जानकर रह जाएंगे दंग
एक न्यूज़ एजेंसी को पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया हैं कि, 82 वर्षीय महिला की मौत शनिवार को सुबह 11 हो गयी थी. केयर सेंटर की तरफ से महिला को मृत करार दे दिया गया था. जिसके बाद महिला के परिजन उसे अंतिम संस्कार के लिए कब्रिस्तान लेकर पहुंचे थे, इस दौरान तकरीबन 2 बजे सांस चल रही थी. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. फिलहाल महिला की वर्तमान हालत की कोई जानकारी नहीं मिली हैं. वहीं स्टेट अटॉर्नी जनरल और स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रहे हैं. एक और महिला मृत घोषित किए जाने के बाद जीवित मिली थी इसी तरह की घटना एक अन्य स्थान पर भी देखी गई थी. यहां भी एक केयर होम ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया था, जबकि वह जीवित थी. इसके बाद केयर होम पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.