UP Nikay Chunav: सीएम योगी का बरेली मंडल दौरा कल, बरेली और शाहजहांपुर में करेंगे जनसभाएं

UP Nikay Chunav: प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान ख़त्म होने के बाद अब दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। बता दें कि 11 मई को दूसरे चरण के मतदान के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का दौरा शुरू हो गया है | बरेली मंडल के मतदाताओं को साधने के लिए एक जनसभा का आयोजन किया गया है | जनसभा को सीएम योगी संबोधित करेंगें|
आपको बता दें कि सीएम योगी 7 मई को बरेली मंडल का दौरा करेंगे, जहाँ सीएम की पहली जनसभा बदायूं में होगी। सीएम योगी गांधी ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा सुबह 11 बजे प्रस्तावित है। जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी शाहजहांपुर रवाना होंगे।
जम्मू- कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच राजौरी में मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर
बरेली कॉलेज में होगी जनसभा …
दूसर चरण में बरेली मंडल में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली कॉलेज के हॉकी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार शाहजहांपुर से विशेष हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री दोपहर 3:45 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे।
शाहजहांपुर में जनसभा के बाद दोपहर 3:50 बजे मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज के हॉकी मैदान पहुंचेंगे। दोपहर 4:35 बजे जनसभा को संबोधित करने के बाद कार से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। शाम 4:45 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से बरेली एयरपोर्ट फिर यहां से विशेष वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
