UP: UPCA के निदेशक बने यूपी के पूर्व DGP डीएस चौहान

लखनऊ: प्रदेश के पूर्व डीजीपी रहे आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का निदेशक बनाया गया है। देवेंद्र सिंह चौहान 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। देवेंद्र सिंह चौहान प्रदेश में डीजी विजिलेंस का पद भी संभाल चुके हैं।
आपको बता दें कि देवेंद्र सिंह चौहान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के निवासी हैं इनका जन्म मार्च 1963 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था। देवेंद्र सिंह चौहान के पिता सतारा सैनिक स्कूल में शिक्षक थे। देवी सिंह चौहान ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है 1988 बैच के आईपीएस है और वर्ष 2006 से वर्ष 2011 तक तथा वर्ष 2016 से वर्ष 2020 के बीच दो बार केंद्र पर तैनात रहे हैं।
सुस्ती के चलते नहीं लगता मन, तो इन योगासन से बनाएं खुद को ऊर्जावान …
आपको बता दें कि बीते दिनों का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में आईजी के पद पर तैनात थे जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध कई ऑपरेशन में अगुवाई की। फरवरी 2020 में डीजी इंटेलिजेंस के पद पर तैनाती विवाद में देवेंद्र सिंह चौहान को आगरा गाजियाबाद बुलंदशहर सहारनपुर रामपुर समेत कई बड़े जिलों में एसपी समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं।
