Twitter Blue Tick : अब भारतीय यूजर्स को अदा करनी होगी ट्वीटर ब्लू टिक कीमत, चार्ज जान रह जाएंगे दंग
Twitter Blue Tick : Elon Musk द्वारा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की कमान संभालने के साथ ही कंपनी के रेवेन्यू बढ़ाने और खर्चों को कम करने के लिया विभिन्न तरफ से फैसले ले रहे है. इसी को लेकर Elon Musk ब्लू टिक यूजर्स पर अब चार्ज लगाने का फैसला किया है. ब्लू टिक के लिए चार्ज देने की यह सर्विस अब भारत में शुरू होने जा रही है.
ये भी पढ़े :- क्या फोन पर आने वाले फ़ालतू Ads हैं आपकी भी परेशानी ? तो ऐसे करें ब्लॉक
जिसके चलते अब भारत के यूजर्स को भी ट्वीटर पर ब्लू टिक लेने पर इसका चार्ज देना होगा. लिसके साथ ही दिमाग में सवाल आता है कि आखिर कितना चार्ज देना होगा? तो हम आपको बता दें कि , भारत के यूजर्स को ब्लू टिक के प्रतिमाह 900 रुपए देने होंगे. बता दें कि भारत में एंड्रॉयड और एप्पल आईफोन यूजर्स दोनों के लिए ब्लू टिक का चार्ज एक समान है. वेब यूजर्स के लिए प्रतिमाह चार्ज थोड़ा कम है, अगर आप वेब यूजर हैं और ब्लू टिक चाहते हैं तो बता दें कि आपको कंपनी को केवल 650 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे. लेकिन अगर कोई यूजर एनुअल प्लान लेता है तो उन्हें प्रतिमाह का खर्च 566.70 रुपये आएगा.