• February 19, 2025

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कांवड़ियों ने किया वृक्षारोपण

 एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कांवड़ियों ने किया वृक्षारोपण

हरिद्वार, 28 जुलाई । एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को पड़ोसी राज्यों से आए शिव भक्त कावड़ियों ने जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में सीतापुर कावड़ सेवा दल के पंडाल में वृक्षारोपण किया। मीरापुर जानसठ क्षेत्र से आए शिव भक्त टिंकू कंबोज ने अपने सुपुत्र अर्णव एवं साथियों के साथ वृक्षारोपण किया।

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड, हरिद्वार आगमन पर श्रावण मास आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। आज के समय हम देख रहे हैं कि इस समय भी पर्याप्त बारिश ना होना यह दर्शाता है कि वृक्षों की अधिक कमी है। इस बार शिव भक्तों को इतनी अधिक गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है। वृक्षारोपण ही एक मात्र विकल्प है जो कि इस वातावरण को बचा सकता है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, शिव भक्त कावड़िया, सागर सिंह, कुनाल, नरेश कुमार, मदनपाल, शिव कुमार, कावड़ सेवा दल से पदाधिकारी, अशोक चौहान, वरुण चौहान, मणिकांत, बक्शी चौहान, नितिन चौहान, अखिल कुमार आदि उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *