• July 27, 2024

Ramcharitmanas controversy : स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी – RSS प्रमुख पर साधा निशाना, कही ये बात…

 Ramcharitmanas controversy : स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी – RSS प्रमुख पर साधा निशाना, कही ये बात…

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस विवाद(Ramcharitmanas controversy ) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद को लेकर लगातार बयान बाजी का दौर चल रहा है. इसके साथ ही एक बार फिर से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने पीएम मोदी (PM Modi) और आरएसएस प्रमुख पर निशाना साधा है. उन्होंने साधू संतो पर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा हैं कि, सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) की जीभ, नाक, सर और गला काटने के लिए इनाम की घोषणा करने वाले साधू संतों पर कार्यवाही क्यों नहीं की गयी.

इसके आगे स्‍वामी ने तंज कसते हुए कहा कि, ”मैंने तो सिर्फ रामचरिमानस की कुछ पंक्तियों पर आपत्ति जताते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। मैंने तो यह बात सांविधानिक दायरे में रह कर की थी। मेरे खिलाफ एफआइआर इसलिए दर्ज करायी गई क्योंकि मैं पिछड़ा हूं जबकि मेरे अंग काटने की सुपारी देने वाले साधु संतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

ये भी पढ़े :-…. तो अब लखनऊ बन जाएगा लक्ष्मणपुर ? जानें क्या है मामला

ट्वीटर पर मौर्य ने पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख पर निशाना साधते हुए लिखा कि, ‘मानस की आपत्तिजनक कुछ चौपाइयों को संशोधित व प्रतिबंधित करने की मांग को, कुछ लोग श्रीराम, हिंदू धर्म और रामचरितमानस से जोड़कर मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही लोग महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों के 97% आबादी के सम्मान के विरोधी हैं।’

एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘मा. प्रधानमंत्री जी आप चुनाव के समय इन्हीं महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ो को हिंदू कहते हैं। आरएसएस प्रमुख, भागवत जी कहते हैं कि जाति पंडितों ने बनाई। तो आखिर इन्हें नीच, अधम, प्रताड़ित, अपमानित करने वाली रामचरित्र मानस की आपत्तिजनक टिप्पड़ीयों को हटाने हेतु पहल क्यों नहीं।’

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *