• September 15, 2024

karnataka election: भाजपा की दूसरी सूची जारी, यहां देखें 23 उम्मीदवारों के नाम

Karnataka elections: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है | भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी दूसरी सूची में जगदीश शेट्टर का नाम शामिल नहीं हैं | बता दें कि विधानसभा ऐलान के कुछ दिन पूर्व जगदीश शेट्टर ने हुबली-धारवाड़ सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश किया था | अपनी मनसा को स्पष्ट करने के लिए उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी | पार्टी इस सीट से अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है | इतना ही नहीं शेट्टर छह बार के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री हैं |

 

गौरतलब है कि प्रदेश में 10 मई को मतदान होना है | इससे पहले भाजपा ने मंगलवार को 189 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी | नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया कल से शुरू होगी | आपको बता दें कि सत्ता में वापसी को लेकर भाजपा ने 150 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है | मंगलवार को भाजपा ने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें पार्टी ने 50 से अधिक नए उम्मीदवारों को मौका दिया है | सूची में OBC वर्ग के 32, SC के 30 और SC के 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल है | पार्टी के फैसले के बाद कई नेताओं ने अपनी असहमति जारी करते हुआ कहा कि पार्टी का यह निर्णय उन्हें स्वीकार नहीं है | जिसके बाद से कारणता भाजपा में एक बार फिर बगावत शुरू हो गई है |

Bihar: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को एक साल की सजा, जानें क्या है मामला …

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *