कर्नाटक: सीएम ने भरी हुंकार, कहा- ‘धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के खिलाफ’

कर्नाटक: प्रदेश के मुखिया और हिंदत्वादी छवि के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ आज कर्नाटक दौरे पर है | सीएम योगी भाजपा के स्टार प्रचारक की सूची में शामिल है | योगी आज मांड्या में रोड शो करेंगे, बसवाना बगेवाड़ी में एक रैली करेंगे और साथ ही विजयपुर के इंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि मांड्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।मांड्या में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कांग्रेस विकास की बात कर बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन उनकी विकास की हकीकत क्या थी, पंचवर्षीय योजना।
#WATCH आज कांग्रेस विकास की बात कर बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन उनकी विकास की हकीकत क्या थी, पंचवर्षीय योजना। एक प्रोजेक्ट बनता था एक पंचवर्षीय योजना लग जाती थी। अगली पंचवर्षीय योजना में उसका शिलान्यास होता था, तीसरी में कार्यावंटन होता था। चौथी पंचवर्षीय योजना के शुरू होते ही… pic.twitter.com/WdPlRU4DY6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
गौरतलब है कि सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय में एक योजना को पूरे होने में 5 वर्ष लग जाते थे लेकिन केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद वही योजनाएं वर्षीय हो गयी है |
