• September 15, 2024

खुशखबरी ! 1 मई से अनचाहे कॉल से छुटकारा

 खुशखबरी ! 1 मई से अनचाहे कॉल से छुटकारा

टेक डेस्क: आपको कभी- कभी वक्त बेवक्त कॉल आते है तो आपको जल्द इस चीज से छुट्टी मिल सकती है | जिसमे अनचाहे कॉल, लोन, होमलोन, क्रेडिटकार्ड जैसे फ़ोन आते है | ऐसा फ़ोन कॉल आने से आपको झल्लाहट और आपको खीज आती है | तो आने वाले समय में सरकार ने इन सभी चीजों से छुटकारा दिलवाने के लिए कमर कस ली है | आपको बता दें कि 1 मई से इन कॉल्स से छुटकारा मिल सकता है | इसके लिए सरकार AI की मदद लेगा | वहीँ विभाग अब AI की मदद से इन कॉल्स से छुटकारा दिलाएगा | इसके लिए कई कंपनियों के साथ ट्रायल हो चुका है |

दिल्ली: धरने में बैठे पहलवानों को मिला जयंत का साथ, कहा- इस मामले में केस दर्ज होना चाहिए

आपको बता दें कि एक अधिकारी ने बताय कि 1 मई से फ्रॉड कॉल और मैसेज नहीं आएंगे | वहीँ अब विभाग द्वारा AI की मदद से इन सभी पर रोक लगाने की तैयारी चल रही |

अधिकारी ने बताया कि TRAI की मदद से AI से लैस फ़िल्टर लगाने के निर्देश दिए गए है | बताया जा रहा है कि इस समय स्पैम फ़िल्टर का कार्य अंतिम समय में चल रहा है | वहीँ इसके लिए VI के साथ करार हुआ है |

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *