दिल्ली: धरने में बैठे पहलवानों को मिला जयंत का साथ, कहा- इस मामले में केस दर्ज होना चाहिए

 दिल्ली: धरने में बैठे पहलवानों को मिला जयंत का साथ, कहा- इस मामले में केस दर्ज होना चाहिए

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी में धरने पर बैठे पहलवानों को अब राजनितिक पार्टियों का भी सहयोग मिलने लगा है | भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का धरना पांचवें दिन भी जारी है। इसी कड़ी में धरने पर बैठे पहलवानों को अब जयंत चौधरी का भी साथ मिल गया है।

पहलवानों के समर्थन में जंतर- मंतर पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा कि पहलवानों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप बड़े गंभीर और संवेदनशील है | चौधरी ने कहा कि सरकार को खिलाडियों की बात को टीम महीने पहले ही मान लेनी चाहिए थी | अब इस मामले में केस दर्ज होना चाहिए | जानकारी के मुताबिक, हरियाँ की खाप पंचायत का समर्थन जल्द पहलवानों को मिल सकता है |

Nikay Chunav: बनारस में सीएम योगी की दो जनसभाएं, जीत का देंगे मंत्र

इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकेत भी जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों का समर्थन करने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के साथ न्याय होना चाहिए। यह बहुत शर्मनाक है कि देश के गौरव को न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है। बृजभूषण के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

गौरतलब है कि इससे पहले कल बुधवार को बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने धरनास्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों का समर्थन किया था। इस दौरान मलिक ने कहा था कि बहुत बुरी स्थिति है कि देश का सम्मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को न्याय के लिए अब सड़क पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए।

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *