• September 15, 2024

MP: सिद्धार्थ मलैया की घर वापसी, उपचुनाव में हार के बाद हुए थे निलंबित

 MP: सिद्धार्थ मलैया की घर वापसी, उपचुनाव में हार के बाद हुए थे निलंबित

मध्यप्रदेश: प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर दल- बदल का सिलसिला शुरू हो गया है | इसी क्रम में आज प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने घी वापसी कर ली है। कहते है कि यदि सुबह का भूला शाम तक घर आ जाये तो तो उसे भुला नहीं कहते | ऐसा ही कुछ मामला मध्य प्रदेश की राजनीति में देखने को मिल रहा है | विधानसभा चुनाव से पहले सब नेता एक बार फिर सत्ता में वापसी की राह को लेकर अपने राह देख रहे है | बता दें कि भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में सिद्धार्थ ने पार्टी की सदस्यता ली।

बता दें, दमोह के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह को 17000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन चुनाव जीते थे। राहुल सिंह ने हार के लिए मलैया परिवार को जिम्मेदार ठहराया था और पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया था। जिसके बाद संगठन ने कार्रवाई करते हुए पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को नोटिस जारी किया था और उनके बेटे सिद्धार्थ मालैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था।

MP: इंदौर नगर निगम का पेपरलेस बजट आज, कई मायनों में होगा खास

वहीं, सिद्धार्थ मलैया ने अपनी वापसी पर कहा कि पार्टी का आभार कि मुझे दोबारा मौका दिया। सिद्धार्थ मलैया के साथ ही भाजपा के पूर्व पांच मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, अभिलाष हजारी, अजय सिंह, संतोष रोहित, देवेंद्र राजपूत की भी घर वापसी हो गई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *