• December 5, 2024

दिल्ली: कल Apple Store का उद्घाटन करेंगे एपल के सीईओ Tim Cook

 दिल्ली: कल Apple Store का उद्घाटन करेंगे एपल के सीईओ Tim Cook

बिज़नेस डेस्क: Apple के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) नई दिल्ली में एप्पल स्टोर का कल उद्घाटन करेंगें | इस दौरान टिम कुक प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात कर सकते है |

jagran

आपको बता दें कि टिम कुक एप्पल स्टोर के उद्धघाटन के लिए दिल्ली पहुँच चुके है | जिसमें दिल्ली के लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट को शानदार पब्लिक प्लेस बताया। साथ ही भारतीय कल्चर को काफी प्रभावशाली दिखने के लिए एसटी+आर्ट फाउंडेशन और कलाकारों बधाइयां दीं। इसके अलावा यह दिखाने के लिए दत्ताराज नाइक का धन्यवाद किया कि कैसे वे इन चित्रों को iPad पर डिजाइन करते हैं।

jagran

आपको बता दें कि मुंबई की तरह दिल्ली का भी एप्पल स्टोर बेहद खास होने वाला है | कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली में खुलने वाला स्टोर आर्टवर्क होगा |

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *