• July 20, 2025

पहलवानों का बड़ा ऐलान, कहा- हम सभी अपना मेडल वापस करेंगे

 पहलवानों का बड़ा ऐलान, कहा- हम सभी अपना मेडल वापस करेंगे

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर- मंतर में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं | इसी बीच धरने में बैठे पहलवानों ने बड़ा एलान कर दिया है | आपको बता दें कि राजधानी में पहलवान संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण की गिरफ़्तारी और इस्तीफे की मांग पर अड़े है | दिल्ली पुलिस के द्वारा उनपर FIR दर्ज करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर अब पहलवान मेडल वापसी तक आ गए हैं | धरने में शामिल महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि वो सभी लोग अपने-अपने मेडल वापस करेंगी |

धरने पर बैठे पहलवानों की ओर से यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है जब दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है | प्रदर्शनकारी पहलवानों का कहना है कि उनका धरना तभी खत्म होगा जब पुलिस संघ के अध्यक्ष को गिरफ्तर कर जेल में डालेगी |

Nikay Chunav: सपा ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- भाजपा कर रही गुंडई

धरने में शामिल बजरंग पुनिया ने कहा कि यदि बृजभूषण की गिरफ़्तारी हो जाती है तो हम चले जाएंगे | जबकि महिला पहलवान ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि लोग हमारे धरने को खत्म करना चाहते हैं | हम इस तरह के सम्मान की उम्मीद नहीं करते हैं | देश में ऐसी स्थिति हो गई है कि महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है | अगर ऐसे ही करना है तो हम मेडल लौटा देते हैं |

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *