Brajesh Pathak : समाजवादी पेंशन में भी घोटाला करते थें… अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार भूषण उपाधि मिले

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अखिलेश पर हमला-

‘ब्रजेश पाठक बोलें पहले भर्तियों में घोटाले होते थे, कई घोटाले हुए’ ‘समाजवादी पेंशन में भी इन्होंने घोटाला किया’ ‘लखनऊ में रिवर फ्रंट घोटाला, काशी में घोटाला’ ‘लोकायुक्त की रिपोर्ट पर अखिलेश कुछ नहीं करते थे, प्रमुख विपक्षी दलों ने पीएम को पत्र लिखा-पाठक, केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा-पाठक, विपक्ष बता रहा कि एजेंसियां परेशान कर रहीं-पाठक, पत्र लिखने वाले सभी भ्रष्टाचार में डूबे हैं-ब्रजेश पाठक, खुद को बचाने के लिए एजेंसी पर आरोप लगा रहे-पाठक, नेता विरोधी दल ने भी उस पत्र में साइन किया-पाठक, गोमती रिवर फ्रंट घोटाला हुआ-ब्रजेश पाठक, जेपी एनआईसी घोटाला हुआ-ब्रजेश पाठक, नोएडा में जमीन आवंटन में घोटाले हुए थे- पाठक, सपा ने राशन, खनन घोटाला किया – ब्रजेश पाठक, जब सत्ता में रही सपा तब घोटाले हुए हैं – पाठक, लैपटॉप घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला – ब्रजेश पाठक, जल निगम में घोटाला, पेंशन घोटाला हुआ – पाठक, UPPSC को जाति विशेष आयोग बना दिया था- पाठक, अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार भूषण उपाधि मिले- पाठक

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *