भारत-पाकिस्तान मुकाबला: मजबूरी या मौका? BCCI ने खोले राज़ – न खेलने से उठाने पड़ेंगे ये 4 बड़े घाटे!
लखनऊ/ 21 अगस्त, 2025 : एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट जगत चर्चा में है। एशिया कप 2025 में दोनों टीमों का मुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर भारत में जमकर विरोध हो रहा है। चाहे वो क्रिकेट फैंस हो या फिर पूर्व क्रिकेटर या फिर राजनीतिक व्यक्ति, हर कोई पाकिस्तान के साथ मुकाबले को लेकर खुश नहीं दिख रहा है। इसके पीछे का कारण पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ देश में आक्रोश होना है। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिए भारत में जमकर विरोध हो रहा है। अब BCCI के अधिकारी ने मुकाबला खेलने के पीछे 4 तर्क दिए हैं।
BCCI चाहता है पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला
पाकिस्तान से आए आतंकियों ने भारत पर बड़ा हमला किया था। इस घटना के कुछ ही महीनों बाद भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट सीरीज खेलनी थी। इसके पहले होने वाले कई मुकाबले पाकिस्तान और इंडिया के रद्द किये जा चुके है। लकिन इस बार BCCI ने तो तय कर लिया की वह पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे सारे मुकाबलों में हिस्सा लेने को तैयार हो गए है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग BCCI को ट्रोल करने लगे है। हालाँकि इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से खेल मंत्रालय को निर्देश आता है कि वे BCCI को कह दें कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेगी।
पाकिस्तान से मैच न खेलने के क्या है कारण
यह वाकया 2008 का है। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 26 नवंबर को मुंबई में बड़ा हमला किया था। इसके बाद दिसंबर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर रोक लगा दी थी। अब सीधा 2025 में लौटते हैं। पाकिस्तान अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है। पिछले 22 अप्रैल को वहां से आए आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोर्षों की धर्म पूछकर हत्या कर दी। इसके बाद मांग उठने लगी है कि भारत को अब न सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज बल्कि एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे मल्टी नेशनल इवेंट में भी पाकिस्तान का बायकॉट करना चाहिए। 9 सितंबर से UAE में एशिया कप होना है। भारतीय टीम घोषित हो गई है और इस टूर्नामेंट में तीन भारत-पाकिस्तान मैच संभव हैं। पाकिस्तान से खेलने या न खेलने पर सरकार की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, BCCI नहीं चाहता कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान का बायकॉट करे।
BCCI ने दिए ये तर्क
बोर्ड के अधिकारी ने पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलने के पक्ष में पहले 2 तर्क दिए है। BCCI अध्यक्ष का कहना है भारत खेलते हुए पाकिस्तान से होने वाले मैचों को बॉयकाट तो कर सकता है लकिन ऐसे में पाकिस्तान को 2 एक्स्ट्रा पॉइंट मिल जाएंगे वो भी बिना किसी बात के। इस कारण से शायद तब पाकिस्तानी आसानी से फाइनल मुकाबले में पहुंच सकता है।
दूसरा तर्क BCCI अध्यक्ष द्वारा यह दिया गया कि हमारे पाकिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने से ब्रॉडकास्टर नाराज़गी दिखा सकती है और ऐसा बोर्ड नहीं चाहता है। ख़बरों के मुताबिक यह पता चलता है कि एशिया कप के ब्रॉडकास्टर राइट 2024 में ही अगले चार सालों के लिए बिक चुके हैं। इनकी कीमत 170 मिलियन डॉलर यानी 1500 करोड़ रुपये है। ये कीमत सिर्फ भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के कारण मिली है। अन्य मुकाबलों में ये रकम आधी हो जाती है। यदि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेगी, तो फिर ये स्लॉट इतनी कीमत में नहीं बिक पाएंगे। ऐसे में यकीनन ब्रॉडकास्टर को अच्छा-खासा नुकसान होगा और ये बीसीसीआई पर उसकी विश्वसनीयता को कम करेगा