महाराष्ट्र: अतीक- अशरफ के लगे पोस्टर, दोनों को बताया गया ‘शहीद’
Ateek- Ashraf: प्रयागराज में पुलिस संरक्षण में हुए अतीक- अशरफ हत्याकांड का मामला अब प्रदेश के बाहर भी दिखाई देने लगा है | प्रदेश की सीमा को लांघते हुए अब अतीक की एंट्री महाराष्ट्र में एंट्री हो गयी है | बता दें कि महाराष्ट्र के बीड़ में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई असरफ अहमद के “शहीद” वाले पोस्टर लगे लगाए गए है | बीड शहर में लगे इन पोस्टर्स में दोनों माफिया बंधुओं को शहीद कहा गया है | हालांकि सूचना मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस ने इस पोस्टर को तुरंत हटवा दिया है |
बड़ी खबर: शाइस्ता के कछार इलाके में छिपे होने की आशंका- सूत्र
गौरतलब ही कि पुलिस के द्वारा तुरंत एक्शन लिया गया है और पोस्टर्स हटाए जाने के साथ ही ऐसी हरकत करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है | गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों पर कारवाही करते हुए पुलिस ने इन सभी को धारा 293, 294 और 153 यानी दो धर्मों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है |