• July 27, 2024

प्रयागराज: सीएम ने मंच से पढ़ी रामचरितमानस की चौपाई, कहा- जो जस करै सो तस फल चाखा..!

 प्रयागराज: सीएम ने मंच से पढ़ी रामचरितमानस की चौपाई, कहा- जो जस करै सो तस फल चाखा..!

प्रयागराज: प्रदेश में पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन सीएम योगी ने प्रयागराज में हुंकार भरी | बता दें कि पहले चरण के लिए आज शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा | चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी ने प्रयागराज में जनसभा को संबोधित किया | अमूमन सीएम योगी अपनी सभाओं में मंच से 25 से 30 मिनट ही बोलते हैं | लेकिन रैली प्रयागराज में थी, तो सीएम इस मौके को 40 मिनट तक धाराप्रवाह भाषण दिया |

चौपाई के जरिए साधा निशाना…

जनसभा में सीएम ने पहले प्रयागराज का पौराणिक महत्व बताया | इसके बाद उन्होंने अपने अनादाग में जनसभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को उत्साहित किया | सीएम ने कहा कि प्रयागराज न्याय के लिए जाना जाता था | यहां हाई कोर्ट है प्रदेश के लोग यहां न्याय पाने के लिए आते हैं, लेकिन प्रयागराज को अन्याय, पापाचार का अड्डा बना दिया गया था | सीएम ने रामचरितमानस की चौपाई ‘कर्म प्रधान विश्व रचि राखा। जो जस करै सो तस फल चाखा।

Nikay Chunav 2023: यह प्रयागराज की धरती है,अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती- सीएम योगी

प्रकृति सबका हिसाब करती है- सीएम योगी

सीएम योगी ने माफिया पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने प्रयागराज की धरती को अत्याचार और पापाचार का शिकार बना लिया था | लेकिन प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है और न ही स्वीकार करती है | उन्होंने कहा कि प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रखती है |

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *