जनता को तय करना है 2024 में फेल राहुल चाहिए या पास मोदी : रमापति राम त्रिपाठी
मोदी सरकार के पिछले 09 वर्षों में कार्यकाल में देश में कितना बड़ा बदलाव आया है यह बातें संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से मिलने पर निकल कर सामने आ रही हैं। जो भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यपद्धति को प्रमाणित कर रही हैं। यह बातें सदर सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने बैकुंठपुर और असनहर में घर-घर सम्पर्क कार्यक्रम के तहत सम्पर्क करने के बाद शुक्रवार को कही।
सदर सांसद ने बैकुंठपुर में संस्कृत महाविद्यालय के प्रवक्ता ओंकारनाथ पाण्डेय, सेवानिवृत्त विकास अधिकारी मान्धाता शाही, ज्योतिषचार्य पंडित चंद्रभूषण पाण्डेय से सम्पर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक भेंट की। इस दौरान सांसद रमापति राम ने मोदी सरकार के 9 साल के कामों को गिनाते हुए कहा कि घोटाला, भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियों का जमघट मोदी के डर से हो रहा है। आमतौर पर नेता को एक बार लॉन्च किया जाता है। लेकिन कांग्रेस 20 साल से राहुल गांधी को लॉन्च ही कर रही है, पर वो लॉन्च नहीं हो पा रहे हैं। सांसद ने कहा कि बीजेपी में तो नेता को जनता ही लॉन्च कर देती है।
सांसद रमापति ने कहा कि जो लोग सत्ता के लिए लालू और कांग्रेस के साथ जा रहे हैं उन्हीं के कारण प्रदेश में गुंडाराज, बालू एवं शराब माफिया का राज बढ़ा था। आज भाजपा सरकार में ये सभी माफिया नेस्तनाबूत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में जनता को तय करना है कि 20 साल से फेल लॉन्चिंग वाले राहुल गांधी चाहिए या पास नरेंद्र मोदी।
इस दौरान रामेश्वर पाण्डेय आडवाणी, रामदास मिश्रा, सचिन्द्र शाही दीपू, कामख्या तिवारी, डा.प्रवीण निखर, राधेश्याम शुक्ला, अरुण सिंह, सुनील मिश्रा, पुण्य प्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे।




