भारत का जलवा! अब देश में AirPods भी बनाएगी ऐपल, सारी दुनिया खरीदेगी ‘मेड इन इंडिया’ एयरपॉड्स
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple भारत में अपने डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग लगातार बढ़ा रही है और iPhones के बाद इसके लोकप्रिय ऑडियो वियरेबल्स AirPods भी भारत में मैन्युफैक्चर होंगे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टेक कंपनी ने अपने सप्लायर Foxconn के साथ एक डील की है, जिसके चलते यह भारत में अपनी फैक्ट्री में AirPods का प्रोडक्शन शुरू करेगी।
ऐपल भारत में पहले ही iPhone की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और चीन में सामने आईं चुनौतियों और दिक्कतों के बीच हाल ही में इसने अपने मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस का बड़ा हिस्सा भारत में शिफ्ट किया है। रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया है कि Foxconn भारत में ऐपल के वायरलेस इयरबड्स का प्रोडक्शन करने के लिए 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,650 करोड़ रुपये) का बड़ा निवेश करने वाली है।
चीन पर निर्भरता कम करना चाहती है ऐपल
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने फॉक्सकॉन से भारत में एक फैक्ट्री लगाने को कहा है क्योंकि वह चीन पर प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी निर्भरता कम करना चाहती है। हालांकि, आईफोन्स के प्रोडक्शन के मुकाबले एयरपॉड्स के साथ मैन्युफैक्चरर को बहुत कम मार्जिन मिलेगा। इसके बावजूद कॉन्ट्रैक्टर ने ऐपल की डील स्वीकार कर ली है और भारत में नए प्रोडक्ट के प्रोडक्शन को लेकर हामी भरी है। संभव है कि देश में वियरेबल्स का प्रोडक्ट होने के चलते इनकी कीमत में भी कटौती देखने को मिले।
लंबे वक्त से भारत में बन रहे हैं आईफोन्स
ऐपल काफी लंबे वक्त से भारत में अपने नए-पुराने आईफोन मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। फिलहाल चीन ही ऐपल का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब है लेकिन बीते कुछ साल में ऐपल ने इससे बाहर निकलने और अन्य देशों में प्रोडक्शन बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। पिछले साल iPhone 14 लाइनअप लॉन्च के साथ ही इसका भारत में प्रोडक्शन शुरू कर दिया था। भारत में मैन्युफैक्चरिंग के बाद ऐपल ने अपने आईफोन मॉडल्स को प्राइस-कट दिया है, जिसके बाद देश में उसका मार्केट शेयर भी बढ़ा है।