ब्रेकिंग : पुणे के गूगल ऑफिस को उड़ाने की मिली धमकी, आरोपी शख्स गिफ्तार …

 ब्रेकिंग : पुणे के गूगल ऑफिस को उड़ाने की मिली धमकी, आरोपी शख्स गिफ्तार …

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे स्थिति गूगल ऑफिस को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. जिसके बाद से ही मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी. दरअसल, गूगल ऑफिस में एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी. इस बात की जानकारी गूगल ऑफिस की तरफ से मुंबई पुलिस को दी गयी. इस मामले पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुंबई पुलिस ने हैदराबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी प्रकार बीते दिनों पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के मेल पर दावा किया गया कि, तालिबान से संबद्ध एक व्यक्ति मुंबई में ‘हमला’ करने वाला है. इस मामले पर कार्यवाही करते हुए जांच एजेंसी को मुंबई कार्यालय को 2 फरवरी को यह धमकी भरा ‘ई-मेल’ मिला, जिसके बाद महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और शहर की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

ये भी पढ़े :- प्रयागराज : यूपी प्रशासन ने हनुमान जी को अतिक्रमणकारी किया घोषित, भेजा गया नोटिस, जानिये क्या है मामला ?

इस मामले पर बोलते हुए अधिकारी ने बताया कि, ”भेजने वाले का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता पाकिस्तान का है. उन्होंने बताया कि संघीय एजेंसी को ऐसा ‘ई-मेल’ पिछले महीने भी भेजा गया था. हालांकि पुलिस की जांच में ‘ई-मेल’ की बात झूठी साबित हुई थी. पुलिस को इसके पीछे किसी शरारत के होने का संदेह है, क्योंकि पूर्व में भी एजेंसी को ऐसे ‘ई-मेल’ कई बार भेजे गए हैं.”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *