प्रयागराज : यूपी प्रशासन ने हनुमान जी को अतिक्रमणकारी किया घोषित, भेजा गया नोटिस, जानिये क्या है मामला ?
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहाँ फिल्म की तर्ज पर भगवान हनुमान जी को प्रशासन की और से नोटिस भेजा गया है. दरअसल, यह मामला, प्रयागराज के नार्थ सेंट्रल रेलवे के झांसी मंडल के मुरैना के सबलगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने का है, यहाँ पर बने हनुमान जी के मंदिर को खाली किये जाने का प्रशासन की और से नोटिस जारी किया गया है. इन दिनों यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि की मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन ने नोटिस वापस ले लिया है.
ये भी पढ़े :- ‘Bigg Boss 16’ : MC Stan ने बिग बॉस 16 में मारी बाजी, ट्रॉफी और कार के साथ जीते इतने लाख रुपए
हनुमान जी को क्यों दिया गया अतिक्रमणकारी करार ?
वही इस मामले को लेकर जब नार्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय सवाल किया गया तो इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने इस नोटिस को मानवीय त्रुटि करार दिया. इसके आगे उन्होने कहा कि , ”रेलवे प्रखंड के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य होना है, इसके लिए पूरे मार्ग में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा अवैध निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस भेजा जा रहा था, ताकि रेलवे की भूमि पर अनाधिकृत रूप से किए गए निर्माण को हटाया जा सके. इसी क्रम में सबलगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक हनुमान जी का मंदिर स्थापित है, जो कि रेलवे की जमीन पर बना हुआ है. इस मंदिर के पुजारी हरि शंकर शर्मा को भी नोटिस दिया जाना था, लेकिन मानवीय त्रुटि के चलते नोटिस सीधे तौर पर हनुमान जी के नाम पर लिख दिया गया. जिस मामले की जानकारी होते ही नोटिस को निरस्त करते हुए एक बार फिर से सही नाम और पते पर नोटिस भेज दिया गया है.”