• September 15, 2024

बड़ी खबर: आज कोर्ट में समर्पण कर सकती है शाइस्ता परवीन

 बड़ी खबर: आज कोर्ट में समर्पण कर सकती है शाइस्ता परवीन

कौशाम्बी: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद के एनकाउटर के बाद अब अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के समर्पण की उम्मीद बढ़ गयी है | असद के एनकाउंटर हो जाने के बाद प्रयागराज का पड़ोसी जनपद होने के नाते कौशांबी पुलिस भी हाईअलर्ट नजर आ रही है।

इतना ही नहीं, परवीन के समर्पण को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ के साथ कौशांबी पुलिस भी एक्शन में है। ताबड़तोड़ अतीक के करीबियों पर कार्रवाई का दौर शुरू है।

प्रयागराज का पड़ोसी जनपद कौशांबी होने के कारण यहां भी अतीक के अधिकांश रिश्तेदार व करीबी हैं। ऐसे में यूपी एसटीएफ का छापा कौशांबी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पड़ता रहता है। गुरुवार को झांसी में गुलाम के साथ बेटे असद के एनकाउंटर में ढेर होने की खबर ने अतीक को झकझोर कर रख दिया है।

कोरोना रिटर्न्स ! बेकाबू हो रही संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में आये इतने मामले

वहीँ अब असद की मौत की खबर से स्तंब्ध शाइस्ता परवीन बेटे असद के आखिरी दर्शन के लिएशाइस्ता कोर्ट में समर्पण कर सकती है। इसे लेकर कौशांबी पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को सादी वर्दी में महिला व पुरुष पुलिस कर्मी कोर्ट के बाहर नजर बनाए रहेंगे।

जानकारी है कि पुलिस परवीन पर नजर बनाये हुए है | इतना ही नहीं पुलिस परवीन के मोबाइल को GPS से जोड़ रखा है |

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *