कोरोना रिटर्न्स ! बेकाबू हो रही संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में आये इतने मामले
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल सकता है | देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले इस बात का संकेत दे रहे | देश में कोरोना के आंकड़े दिन-पे -दिन बढ़ते जा रहे हैं | देश में कोरोना के मामलों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। मामले बढ़ने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 11 हजार से अधिक नए केस सामने आये है |
गौरतलब है कि देश में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते अब कोरोना के एक्टिव केस में इजाफा हो गया है जिसके चलते अब इनकी संख्या 50 हजार के पास हो गयी है।
आपको बता दें कि देश में अब तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। वहीँ 90 करोड़ से ज्यादा लोग दूसरी डोज ले चुके है।
Ambedkar jayanti 2023: पढ़ें डाॅ भीमराव आंबेडकर का इतिहास ….