• July 27, 2024

बंगाल हिंसा पर कपिल सिब्बल का BJP पर आरोप, कहा- 2024 चुनाव से पहले का ट्रेलर

 बंगाल हिंसा पर कपिल सिब्बल का BJP पर आरोप, कहा- 2024 चुनाव से पहले का ट्रेलर

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की हिंसा के बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने आज भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। सिब्बल ने आरोप लगाया है कि बंगाल की हिंसा 2024 के आम चुनाव का ट्रेलर है | सिब्बल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिक हिंसा को अपना मुद्दा बना रही है और पश्चिम बंगाल-गुजरात में हुई हाल की घटनाएं एक ट्रेलर हैं।

कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर साधा निशाना…

कपिल सिब्बल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि ”जैसे-जैसे 2024 करीब आ रहा है, यह होंगे भाजपा के अहम मुद्दे”।

1- साम्प्रदायिक हिंसा

2- अभद्र भाषा

3- अल्पसंख्यकों को प्रलोभन देना

4- ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग के इस्तेमाल से विपक्ष को निशाना बनाना

उन्होंने आगे लिखा कि बंगाल का जलना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काना तो ट्रेलर है।

रामनवमी के दौरान कई जगह पर हुई हिंसा…

बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी उत्सव के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आई थीं। इसके अलावा रामनवमी उत्सव के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र से भी हिंसा की खबरें आईं। फिलहाल हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर भाजपा लगातार राज्य की ममता सरकार पर सवाल उठा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्यपाल से बात की है।

 

UP: मुख्यमंत्री योगी ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

भोपाल: PM Modi आज वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रयागराज: नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 50 दुकानें जलकर राख

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *