कल से गुलजार होगी वाराणसी की टेंट सिटी, स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वर्चुअल उद्घाटन के बाद वाराणसी की टेंट सिटी पर्यटकों के लिए अब पूरी तरह तैयार है। 270 टेंट वाले तंबुओं के इस शहर में रविवार से पर्यटकों का आना शुरू हो जाएगा। पर्यटक बजड़े पर सवार होकर टेंट सिटी पहुंचेंगे। वहां रेड कारपेट से गुजरते हुए अपने कॉटेज तक जाएंगे।
रविवार को दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, तमिलनाडु के 20 पर्यटक टेंट सिटी पहुंचेंगे। उनका भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत होगा। सोमवार को 100 से अधिक पर्यटक टेंट सिटी पहुंचेंगे। शनिवार को कैटरिंग से जुड़े सभी स्टाफ भी पहुंच जाएंगे। वहीं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए शनिवार को स्टेज तैयार हो जाएगा।
टेंट सिटी को गंगा दर्शन विला, रॉयल विला, काशी सुइट, प्रीमियम, डीलक्स टेंट की श्रेणियों में बांटा गया है। इन आलीशान टेंट में पर्यटकों को फाइव स्टार होटलों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। प्रावेग इंटरनेशनल के जीएम वरुण पाण्डेय ने कहा कि टेंट सिटी में सभी तैयारी पूरी हो गई है।
रविवार को कंपनी के प्रतिनिधि बाबतपुर एयरपोर्ट पर पर्यटकों को लेने पहुंचेंगे। निराना टेंट सिटी के पदाधिकारी अमित गुप्ता ने कहा कि टेंट सिटी में अच्छी बुकिंग आ रही है। रविवार को कुछ पर्यटक पहुंच रहे हैं।
दोनों पुलिस चौकियों में ड्यूटी लगी उद्घाटन के साथ ही टेंट सिटी की दोनों पुलिस चौकियों में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति हो गई। महिला पुलिसकर्मी भी दोनों चौकियों में तैनात हैं। शुक्रवार को चौकी इंचार्ज ने टेंट के प्रकार के अनुसार ड्यूटी का निर्धारण किया।
गंगा की स्वच्छता का संदेश पर्यटकों को गंगा की स्वच्छता का संदेश भी दिया जाएगा। रिसेप्शन के पास पानी की इस्तेमाल हो चुकीं करीब दो हजार बोतलों को सजाकर रखा गया है। उसके बीच क्लीन गंगा की होर्डिंग लगी है। इससे पर्यटकों को प्लास्टिक वेस्ट गंगा की जगह डस्टबिन में फेंकने का संदेश मिलेगा।
एनओसी मिलते ही बिजली आपूर्ति शुरू
वाराणसी। बिजली विभाग ने गुरुवार को टेंट सिटी का कनेक्शन जोड़ दिया। टेंट सिटी बनाने वाली कंपनी की ओर से विद्युत सुरक्षा निदेशालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जमा करने के बाद हाईटेंशन लाइन चालू कर दी गई है। टेंट सिटी में बिजली आपूर्ति के लिए 600 और 1000 मेगावाट के दो कनेक्शन दिए गए हैं। विभाग को हाईटेंशन लाइन के निर्माण पर 2.06 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। रामनगर स्थित एसटीपी से टेंट सिटी तक ओवरहेड लाइन बनाने के लिए 100 खंभे लगाए गए हैं। 400-400 केवी के पांच ट्रांसफार्मरों से बिजली आपूर्ति की जा रही है।