दर्दनाक हादसा! डेयरी फार्म में विस्फोट,18 हजार गायों की मौत
नई दिल्ली: अमेरिका के टेक्सास स्थित एक डेयरी फार्म में विस्फोट से 18000 गायों के मरने की खबर आ रही है | बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया | वहीँ विस्फोट के बाद लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को कई घंटों तक कड़ी मसक्कत करनी पड़ी |
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट टेक्सास के डिमिट में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में हुआ | विस्फोट के बाद किसी को इसका अंदाजा नहीं था कि यह इतना विकराल रूप ले लेगी | लेकिन दिन बीतने के साथ जब मवेशियों के शव निकलने का सिलसिला शुरू हुआ तो लोगों की आंखें फटी रह गईं | बताया जा रहा है कि इसमें करीब 20 हजार गायों की मौत हुई है |
संवैधानिक भारत के शिल्पकार डा0 आंबेडकर- अरविंद जयतिलक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फार्म हाउस में होलस्टीन और जर्सी गायों का मिश्रण था | अभी तक विस्फोट की जानकारी मिली नहीं है | हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि यह किसी उपकरण में आई खराबी से हुआ है |
बताया जा रहा है कि हादसे के समय गायें दूध निकालने के इंतजार में एक बाड़े में बंधी हुई थीं | ऐसे में उन्हें भागने का मौका नहीं मिल सका | इस आगजनी में फार्म की 90 फीसदी गायों की मौत हो गई |
वहीँ, फायर ब्रिगेड टीम के एक अधिकारी ने बताया कि इस आगजनी में कोई भी इंसान हताहत नहीं हुआ है | डेयरी फार्म का एक कर्मचारी अंदर फंस गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया | हालांकि, वो गंभीर रूप से झुलस गया है. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है |