बदायूं : तेज रफ्तार का कहर, मां की मौत बेटा गंभीर रूप से घायल

 बदायूं : तेज रफ्तार का कहर, मां की मौत बेटा गंभीर रूप से घायल

बदायूं : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला | तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मां- बेटे को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें माँ की मौके पर मौत जो गई जबकि बेटा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया वहीँ माँ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि पूरा मामला इस्लाम नगर थाना क्षेत्र के लश्करपुर ओईया गांव के पास का है। जहां इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी निवासी सूर्येन्दर पाल उर्फ बंटी पुत्र राजेंद्र पाल सिंह अपनी मां सरला देवी के साथ नाधा की ओर से आ रहा था।

सड़क पर गिरने से ट्रक के पहिए के नीचे आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवक टक्कर लगने से घायल हो गया। महिला की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। महिला की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

IPL 2023: पूर्व कप्तान गांगुली का पोस्ट वायरल, कहा- ‘कंम्‍यूटर पर बैटिंग करता है’ सूर्यकुमार यादव

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। लेकिन लोगों की भीड़ ने मौके पर ही ट्रक के हेल्पर को पकड़ लिया। हेल्पर को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *