बंधक बनाकर लाखों की चोरी, नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम
कोरबा, 1 सितंबर । बरमुड़ा पहने अज्ञात नक़ाबपोश लोगों ने मिलकर चौकीदारों को बंधक बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
प्रार्थी जयेश मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह रानी रोड कोरबा का निवासी है व ठेकेदारी का काम करता है। एनीकट बनाने का काम बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम पचरा के तान नदी में चल रहा है। 31 अगस्त 2024 के रात्रि करीबन 1 बजे तीन नकाबपोश उसके साइट कैम्प में घुसकर सुपरवाईजर तथा चौकीदार के हाथ बांधकर घर एवं बाहर में रखे 4 नग बैटरा, 2 नग पानी पंप तथा बाहर में रखे 80 नग लोहे का सेंटरिंग प्लेट को चोरी कर ले गये हैं।
सुपरवाईजर विजय साहू, चौकीदार हेमंत कुमार तंवर के साथ घटना हुई है। केम्प में 2 पोकलेन, 1 हाईवा, 350 नग लोहे का प्लेट, 3 नग वाईब्रेटर, 5 नग, 5 एचपी पानी पम्प, 1 जनरेटर. 5 टन छड़, 20 लोहे के पाईप, एंगल, 4 नग बैटरा व अन्य निर्माण की संपत्ति रखी है तथा 2 रूम स्टाफ एवं चौकीदार के लिए बनाये हैं जिसमे विजय साहू (सुपरवाईजर) और हेमंत (चौकीदार) है। दोनो अलग-अलग कमरे मे सोते हैं। रात करीब 3:30 बजे फोन आया कि 3 अज्ञात नकाबपोश कैम्प मे घुस आये और हाथ बांध दिये। कमरे में रखे 4 बैट्ररा, 2 पानी पम्प एवं 80 नग लोहा प्लेट चोरी कर ले गये हैं। हेमंत का हाथ पीछे बांधे थे जो 3 बजे जाने के बाद खोल लिये एवं सुपरवाईजर विजय का भी हाथ खुल गया। बाहर से पिकअप जैसी गाड़ी की आवाज आई जो बस्ती तरफ चले जाना बताये। घटना रात्रि 12 बजे से 2 बजे के बीच में करना बताये। वे लोग टी-शर्ट और बरमूडा पहने थे, देहाती छत्तीसगढ़ी में बात करना बताए। कैम्प से लगभग डेढ लाख की चोरी हो गई है। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है।