• September 17, 2024

राजद के पूर्व महासचिव श्याम रजक ने थामा जदयू का दामन

 राजद के पूर्व महासचिव श्याम रजक ने थामा जदयू का दामन

Patna: Former Bihar minister and RJD leader Shayam Rajak recieve membership slip from JDU MP Sanjay Jha, state president Umesh Singh Kushwa, and Bihar Minister Vijendra Yadav as Shayam Rajak joined JDU during a Milan Samaroh, in Patna on Sunday Sep 01, 2024. Photo/Aftab Alam Siddiqui

पटना, 01 सितम्बर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजक रविवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गए। श्याम रजक को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक दस दिन बाद जनता दल यूनाईटेड का दामन थाम लिया। श्याम रजक की जदयू में दूसरी पारी है। पिछली बार भी वह राजद से सीधे जदयू में आए थे और इस बार भी ऐसा ही हुआ। पत्रकारों से बातचीत में श्याम रजक ने कहा कि उनकी पसंदीदा फुलवारीशरीफ विधानसभा सीट के लिए जदयू से भरोसा मिल गया है और जदयू में जाकर अभी से विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए मेहनत करेंगे।

बिहार में जब राजद-कांग्रेस की सरकार थी तो श्याम रजक ऊर्जा मंत्री के रूप में चर्चित रहे थे। वर्, 2005 के बाद से जब बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुर्सी संभाली तो भी श्याम रजक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के वफादार बने रहे लेकिन फिर पार्टी में उचित स्थान नहीं मिलने के कारण उन्होंने सत्ताधारी जदयू का दामन थाम लिया था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *