• September 15, 2024

Road Accident : सड़क हादसे में ADJ पूनम त्यागी की मौत, डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में घुसी कार

 Road Accident : सड़क हादसे में ADJ पूनम त्यागी की मौत, डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में घुसी कार

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी से भयंकर सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं. इस हादसे में जिले में तैनात ADJ पूनम त्यागी की कार डिवाइडर से जा टकराई, इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रक उनकी कार में जा घुसा। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि एडीजे और उनके कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. आस पास के लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया और चालक का इलाज किया जा रहा है। वही पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

ये भी पढ़े :- बड़ी खबर : JEE Mains 2023 सेशन-1 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक…

आपको बता दें की यह हादसा मंगलवार की सुबह फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ है. इस दुर्घटना में एडीजे पूनम त्यागी की मौत हो गई है और उनका ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया है. ये हादसा उस समय हुआ जब एडीजे दो दिवसीय अवकाश पर मैनपुरी जा रही थी. ब उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 65.700 माइल स्टोन के समीप पहुंची, तभी चालक को नींद आ गई। जिससे कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसा होने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान एडीजे की मौत हो गई।

 

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *