रजनी को मिला सर्वोत्तम माता पुरस्कार
हिसार, 10 जुलाई । महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से हिसार शहरी में ब्लॉक स्तरीय सर्वोत्तम माता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक हिसार शहरी के सर्कल स्तर पर रजनी को प्रथम पुरस्कार मिला। इसके अलावा ललिता को द्वितीय और वर्षा को तृतीय पुरस्कार मिला।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा व महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कृष्णा चहल ने बुधवार को बताया कि सभी माताओं को अपनी गर्भावस्था के दौरान खानपान का पूरा ध्यान रखने, बच्चों के सर्वांगीण विकास, स्वास्थ्य जांच, अस्पताल में डिलीवरी बारे बताया गया। कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. नवनीत व एएनएम गीता, संगीना मौजूद रहे। अलग-अलग क्षेत्र से आई माताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान सहायक रीतु, सुपरवाइजर अनीता खुराना, नीलम, ब्लॉक असिस्टेंट नरेश, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनीता, ममता व सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।